भारत ने मंगोलिया के उलांबतर में आयोजित एशियन कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप 2013 में 3 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते. भारतीय टीम ने फ्री-स्टाइल में पहले स्थान पर रहते हुए चैम्पियन ट्रॉफी भी 28 जुलाई 2013 को जीती. इस तरह से भारतीय फ्रीस्टाइल टीम कल 84 अंकों के साथ रनरअप रहे ईरान से आगे रहा. महिला वर्ग में भारत ने कुल पांच जीते.
भारत के लिए फ्रीस्टाइल वर्ग में पदक जीतने वाले खिलाड़ी
स्वर्ण पदक- अमित कुमार (58 किग्रा), विकास (63 किग्रा) और प्रवीण (85 किग्रा)
रजत पदक- रवि कुमार (54 किग्रा), अंकुर राठी (69 किग्रा), बलराज (76 किग्रा) और गुरू सेवाक सिंह (100 किग्रा)
भारत के लिए ग्रीको रोमन वर्ग में पदक जीतने वाले खिलाड़ी
रजत पदक- राजेश (46 किग्रा) और रोहित (85 किग्रा)
कांस्य पदक- मंजीत (69 किग्रा)
महिला वर्ग में भारत का प्रदर्शन
रजत पदक- अंजु पोंघल (46 किग्रा), बबीता रानी (65 किग्रा) और दिव्या काकर (70 किग्रा)
कांस्य पदक- मंजू (43 किग्रा) और पूजा तोमर (60 किग्रा)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation