मध्यप्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक गांव का मास्टर प्लान तैयार करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया. मध्य प्रदेश के वित्त एवं योजना मंत्रालय के अनुसार विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन अवधारणा के तहत प्रत्येक गांव का मास्टर प्लान तैयार किया गया. विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन अवधारणा की शुरुआत वर्ष 2009 में पांच जिलों (मण्डला, खरगौन, छतरपुर, सतना और राजगढ़) में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई थी, जिसके पूर्ण होने की सूचना 4 दिसंबर 2010 को दी गई.
प्रत्येक गांव के मास्टर प्लान में गांव में उपलब्ध सुविधाओं तथा संसाधनों के अलावा गांव में चलने वाली योजना, किस योजना के तहत किस व्यक्ति को कितना लाभ मिला या मिलने की संभावना, लोगों की मांग, सेवाओं की उपलब्धता या अनुपलब्धता, किन सेवाओं से ग्रामीण संतुष्ट और किनसे असंतुष्ट आदि मूलभूत मुद्दों को सूचीबद्ध किया गया है. साथ ही गांव के विकास से संबंधित प्रत्येक गतिविधि और विवरण को भी शामिल किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation