पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निकट सहयोगी और पीएमएल-एन के उम्मीदवार ममनून हुसैन को पाकिस्तान का राष्ट्रपति 30 जुलाई 2013 को चयनित किया गया. वह पाकिस्तान के 12वां राष्ट्रपति हैं. ममनून हुसैन द्वारा आसिफ अली जरदारी का स्थान लिया जाना है. निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल 8 सितम्बर 2013 को समाप्त हो रहा है. 73 वर्षीय ममनून हुसैन को 9 सितम्बर 2013 को शपथ दिलाई जानी है.
उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश वजीहुद्दीन अहमद को भारी मतों से पराजित किया. राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्लियामेंट हाउस और चार प्रांतीय असेंबलियों में हुए मतदान में ममनून हुसैन को 277 वोट मिले.
संघीय सदनों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. राष्ट्रपति के चुनाव हेतु गठिन निर्वाचक मंडल में संघीय सदनों और 4 प्रांतीय सभाओं के सदस्य शामिल होते हैं. पाकिस्तान में राष्ट्रपति सेना का संवैधानिक प्रमुख है. वह प्रधानमंत्री की सलाह पर तीनों सेना प्रमुखों की नियुक्ति भी करता है.
ममनून हुसैन (Mamnoon Hussain)
• पीएमएल-एन के उम्मीदवार ममनून हुसैन वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान आए थे.
• आगरा में वर्ष 1940 में जन्मे हुसैन उर्दू भाषी जातिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
• वह सिंघ प्रांत के पूर्व गर्वनर रह चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 1965 में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातक किया.
• वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बहुत करीबी और खास समझे जाते हैं.
• वर्ष 1999 में नवाज शरीफ सरकार के तख्तापलट के समय भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा.
विदित हो कि वर्तमान तक पाकिस्तान में 11 राष्ट्रपति हुए हैं जिनमें से पांच सैन्य जनरल रहे हैं. चार लोगों ने तख्ता पलट के जरिए सत्ता हासिल की, जबकि पहले राष्ट्रपति मेजर सिकंदर मिर्जा वर्ष 1956 में पहला संविधान अंगीकृत किए जाने के बाद निर्वाचित हुए थे.
पाकिस्तान चुनाव 2013: नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने 126 सीटें जीती...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation