मलयालम साहित्यकार जॉर्ज वर्गीज कक्कानादन का कैंसर के कारण कोल्लम (केरल) में 19अक्टूबर 2011का निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. उन्होंने भौतिक शास्त्र में अध्ययन के लिए 1967 में जर्मनी चले गए. उपन्यासकार जॉर्ज वर्गीज कक्कानादन की दो रचनाओं पर मलयालम में सुपरहिट फिल्में बनी थीं.जॉर्ज वर्गीज कक्कानादन उनकी चर्चित रचनाओं में उश्रनमेखला, वासूरी, जापाना पुकायिला, कक्कनादंते प्रियकथकल, और साक्षी शामिल हैं.
जॉर्ज वर्गीज कक्कानादन ने कई लघु कथाएं और उपन्यास लिखे थे. जॉर्ज वर्गीज कक्कानादन मलयालम साहित्य में आधुनिकता की नींव डाली. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation