महाराष्ट्र सरकार ने गिरगांव चौपाटी का नाम स्वराज भूमि करने की घोषणा की

Mar 21, 2015, 14:17 IST

18 मार्च 2015 को महाराष्ट्र सरकार ने गिरगांव चौपाटी का नाम वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को सम्मानित करने  हेतु स्वराज भूमि करने की घोषणा की है

18 मार्च 2015 को महाराष्ट्र सरकार ने गिरगांव चौपाटी का नाम वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को सम्मानित करने  हेतु स्वराज भूमि करने की घोषणा की है.
गिरगांव चौपाटी मुबंई, महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय समुद्र तट है. यह मुंबई में सूर्यास्त देखने का सबसे अच्छे स्थानों में से एक है.
नाम बदलने की मांग लोकमान्य तिलक गौरव समिति ने की थी. उनकी मांग थी लोकमान्य तिलक के दफन किए जाने वाले चौपाटी के स्थान को चिन्हित किया जाए और उसे स्वराज भूमि कहा जाना चाहिए. उनकी मृत्यु 1 अगस्त 1920 को हुई थी.
इसे चौपाटी क्यों कहा जाता था
गिरगांव तट को चौ-पटी कहा जाता था क्योंकि यहां पानी के चार चैनल मौजूद हैं. साल 1917 की किताब बॉम्बे प्लेस नेम्स एंड स्ट्रीट नेम्स के मुताबिक इसे पश्चिमी ज्वार द्वारा निर्मित बताया गया है.साल 1865 में मालाबार हिल का शिखर सम्मेलन हुआ जिसमें चौपाटी और समुद्र की ओर वाली सड़क को भरने की बात कही गई थी जो मालाबार हिल की तरफ जाती थी. यह नाम ठाणे जिले के माहिम तालुका के गांव सतपति के जैसा है, जिसमें सात धाराओं वाला एक नहर है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News