महेश रंगराजन ने 17 सितंबर 2015 को नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
रंगराजन को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने जून 2014 में एनएमएमएल का निदेशक नियुक्त किया था. रंगराजन एक शिक्षक, लेखक और इतिहासकार है. वे पर्यावरण इतिहास और ब्रिटिश एवं समकालीन भारत के औपनिवेशिक इतिहास के इतिहासकार है.
नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के बारे में
नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल), आधुनिक भारत के निर्माता, जवाहरलाल नेहरु की स्मृति में समर्पित स्मारक है जो भारत की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के दक्षिण में स्थित ऐतिहासिक तीन मूर्ति परिसर में है.
इस भवन की परिकल्पना रॉबर्ट टॉर रसल ने की थी जिसका निर्माण 1929-30 में एड्विन लुटियंस की शाही राजधानी के एक अंश के रूप में किया गया था. तीन मूर्ति भवन, भारत में ब्रिटिश इंडियन आर्मी के प्रधान सेनानायक का सरकारी आवास था.
इस संस्थान के प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने 1 अप्रैल 1966 को नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी की स्थापना की. नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय की सामान्य परिषद्, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भारत सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं।

Comments
All Comments (0)
Join the conversation