माइकल गार्सिया ने फीफा एथिक्स कमिटि के चीफ एथिक्स इन्वेस्टिगेटर के पद से इस्तीफा दिया

Dec 22, 2014, 10:49 IST

18 दिसंबर 2014 को माइकल गार्सिया ने फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) एथिक्स कमिटि के स्वतंत्र चीफ एथिक्स इन्वेस्टिगेटर पद से इस्तीफा दे दिया.

18 दिसंबर 2014 को माइकल गार्सिया ने फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) एथिक्स कमिटि के स्वतंत्र चीफ एथिक्स इन्वेस्टिगेटर पद से इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने अपने पद से इस्तीफा 2018 और 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए बोली क्रमशः रूस और कतर को दिए जाने पर दी गई अपनी 430 पन्नों की रिपोर्ट के हैंडलिंग के विरोध में दिया है. फीफा ने इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद रूस और कतर को इन विश्व कप के आयोजन का जिम्मा सौंपा था.

गार्सिया ने अपनी इस्तीफा फीफा के अपील पैनल द्वारा फीफा जज हैंस– जोएचिम द्वारा उनकी रिपोर्ट पर गलत सारांश पेश करने के दावे को खारिज करने के बाद दिया और रूस एवं कतर को विश्व कप की मेजबानी करने की मंजूरी दे दी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News