World's first digital brain map to understand the function of brain and to cure brain related Diseases. विश्व का प्रथम डिजिटल ब्रेन मैप (World's first digital brain map) अमेरिका की सिएटल स्थित एलेन मस्तिष्क विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई. यह डिजिटल ब्रेन मैप इंसानी दिमाग से 94 फीसदी समरूपता रखती है और इसे प्रथम बार 12 अप्रैल 2011 को जारी किया गया.
चार वर्षों के शोध के दौरान दो सामान्य व्यस्क इंसान के दिमाग की बायोकेमिस्ट्री की मैपिंग की गई और दिमाग के ऊतकों और लाखों जीन का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया गया. विश्व के प्रथम डिजिटल ब्रेन मैप (World's first digital brain map) के सहारे चिकित्सा जगत के स्नायु विज्ञान व तंत्रिका विज्ञान से संबंधित रोगों जैसे अल्जाइमर, पार्किन्सन्स, मल्टीप्ल स्लेरोसिस, ऑटिज्म (Alzheimer’s and Parkinson’s diseases, multiple sclerosis, autism) को समझने और उनके उपचार में मदद मिलने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation