माली के पूर्व प्रधानमंत्री इब्राहिम बौबाकर केइटा ने राष्ट्रपति पद का चुनाव भारी बहुमत से जीता. राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहिम बौबाकर केइटा को 77.6 प्रतिशत जबकि उनके विरोधी सौमाइला सिस्से को 22.4 प्रतिशत मत मिले. गृह मंत्रालय ने दूसरे दौर के मतदान के नतीजे 15 अगस्त 2013 को जारी किए.
चुनाव में कुल 45.8 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. दूसरे दौर के मतदान में 93 हजार वोट रद्द हो गए थे. जबकि पहले चरण में 4 लाख वोट रद्द हुए थे.
इब्राहिम बौबाकर केइटा
• वह वर्ष 1994 से वर्ष 2000 तक माली के प्रधानमंत्री रहे.
• वह वर्ष 2002 से 2007 तक माली की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष थे.
• इब्राहिम बौबाकर केइटा (68) को उनके सख्त मिजाज और समझौता न करने लिए जाना जाता है. वह एक मुखर वक्ता हैं.
• उन्होंने वर्ष 2001 में रैली फॉर माली (आरपीएम) नामक एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की और वह तब से इस पार्टी के प्रमुख हैं.
विदित हो कि वर्ष 2007 के बाद माली में पहली बार चुनाव हुए. अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं की ओर से चार अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की मदद के किए गए वादे को देखते हुए यह चुनाव बहुत महत्त्वपूर्ण थे. देश में वर्ष 2012 में हुए अलगाववादी विद्रोह के बाद तख्तापलट व इस्लामी उग्रवाद की चपेट में आने के बाद माली को मिलने वाली मदद रुक गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation