अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने माइकल रोजर्स को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी का निदेशक नामित किया. उनके नाम की घोषणा 30 जनवरी 2014 को अमेरिका के रक्षा सचिव ने की. वाइस एडमिरल मिशेल रोजर लगभग नौ वर्ष के लिए एनएसए के निदेशक के रूप में सेवा करने वाले कीथ अलेक्जेंडर का स्थान पर नामित किया गया. मिशेल रोजर को मार्च 2014 में एनएसए के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करना है.
रक्षा सचिव ने एनएसए के उप निदेशक के रूप में रिक लैजेट के नाम की भी घोषणा की, जो कि वर्तमान में मुख्य संचालन अधिकारी हैं.
माइकल रोजर्स से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• माइकल रोजर्स एक प्रशिक्षित खुफिया क्रिप्टोलोजिस्ट (cryptologist) थे और 2005 के बाद से शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं.
• वर्तमान में माइकल रोजर नौसेना की साइबर युद्ध विशेषज्ञ की देखरेख, और अमेरिकी साइबर बेड़े की कमान के प्रमुख है.
• उन्होंने 30 साल से ज्यादा समय तक कूटलिपि में काम किया.
• रोजर्स ने दो साल के लिए खुफिया निदेशक के रूप में सेना की संयुक्त स्टाफ में कार्य भी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation