Delhi-bound Mumbai Rajdhani Express caught fire near Ratlam in Madhya Pradesh. दिल्ली आ रही मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 अप्रैल 2011 को मध्य प्रदेश के रतलाम के निकट आग लग गई.
मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Mumbai-Delhi Rajdhani Express) में आग के कारण बी-5, बी-6 और बी-7 कोच पूरी तरह जल गए. इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. प्राथमिक जांच में हादसे की वजह इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होना बताया गया.
भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Mumbai-Delhi Rajdhani Express) के सभी 212 यात्रियों को 5000-5000 रुपये हर्जाने के तौर पर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation