मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ‘वीरमणि सामाजिक न्याय अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. नीतीश को यह पुरस्कार साल 2015 के लिए दिया जायेगा. समाज सुधारक पेरियार इवी रामासामी के विदेशों में रहनेवाले एनआरआई अनुयायियों की ओर से 30 जनवरी 2016 को यह अवार्ड देने की घोषणा की गयी.
- पुरस्कार के तहत नीतीश कुमार को एक लाख रूपए नकद राशि दी जाएगी.
- इस मामले में समय निर्धारित करने के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान पेरियार इंटरनेशनल के महामंत्री जी कृष्ण्मूर्ति उनसे मुलाकात करेंगे.
- द्रविड़ कडग़म के अध्यक्ष के डॉ के वीरमणि के नाम पर यह पुरस्कार पेरियार के समर्थकों की ओर से सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले राजनेता को हर साल दिया जाता है.
- संगठन ने मुख्यमंत्री को पुरस्कार स्वीकार करने का अनुरोध पत्र भेजा है.
- इससे पहले पूर्व पीएम वीपी सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
- पेरियार इंटरनेशनल की ओर से अब तक सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले 16 प्रमुख व्यक्तियों को के वीरमणि अवार्ड दिया गया है.
- पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को (1996) व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को (1998) में यह अवार्ड मिल चुका है.
इनको भी दिया जा चुका है यह अवार्ड-
1996 में चंद्रजीत यादव, 2000 में मायावती, 2002 में सिंगापुर के परियारिस्ट एसटी मूर्थी, 2003 में जीके मूपनार, 2005 में आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के जज बीएसए सामी, 2006 में म्यामार की वीरा मुनुसामी, 2008 में तमिलनाडु के सीएम के करुणानिधि, 2009 में कर्नाटक हाइकोर्ट के महाधिवक्ता प्रो रविवर्मा कुमार, 2010 में कुवैत के चेलापेरूमल, 2011 में अखिल भारतीय ओबीसी संगठन के महासचिव जी करुणानिधि, 2011 में सोशल वर्कर वी कलासेलवल, 2012 में वी हनुमंत राव, 2013 में छगन भुजबल और 2014 में ओड़िशा विवि के प्रो धनेश्वर साहु को यह अवार्ड दिया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation