प्राचीन पियू शहर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल की सूची में 22 जून 2014 को अंकित होने वाला म्यांमार से पहली साइट बन गया. प्राचीन पियू शहरों में तीन शहर हेलिन, बेकथानो और श्री सेत्रा शामिल हैं.म्यांमार की पहली साइट को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का निर्णय दोहा, कतर में आयोजित विश्व धरोहर समिति के 38वें सत्र में लिया गया. तीनों शहर हेलिन, बेकथानो और श्री सेत्रा बर्मा के केंद्रीय शुष्क क्षेत्र में स्थित हैं और साइटों की दीवारों पर पियू राजवंश द्वारा निर्मित अवशेष चित्रित हैं.
पियू राजवंश 200 ई. पूर्व से 900 ई. के बीच 1000 से अधिक वर्षों तक विकसित हुआ.
प्राचीन शहरों के बारे में
ये शहर इरावाडी नदी बेसिन के शुष्क क्षेत्र के विशाल सिंचित परिदृश्य में स्थित हैं. तीनों शहरों में आंशिक रूप से पुरातात्विक स्थलों की खुदाई हो रही हैं.
शेष खुदाई अवशेषों में महल और किले, कब्रिस्तान और औद्योगिक उत्पादन साइट, ईंट से बने बौद्ध स्तूप स्मारक, आंशिक रूप से खड़ी दीवारे और जल प्रबंधन सुविधा शामिल है कुछ अभी भी प्रयोग में हैं - का आयोजन गहन कृषि पर निर्भर है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation