यूएई के कप्तान खुर्रम खान ओडीआई में शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बने

Dec 3, 2014, 11:56 IST

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान खुर्रम खान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान खुर्रम खान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 30 नवंबर 2014 को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत में शतक जमाया.

उन्होंने यह रिकॉर्ड 43 वर्ष 162 दिनों की उम्र में बनाया और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 2009 में 107 रनों की पारी खेली थी. तब वे 39 वर्ष के थे.

नाबाद 132 रनों की पारी में खान ने 17 चौके लगाए और मोहम्मद शाहदजाद के साथ तीसरे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी भी की.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News