रतन थियम को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) का अध्यक्ष 19 अगस्त 2013 को नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति ने इस संस्था के उपयुक्त नियमों के अनुसार रतन थियम को 4 वर्ष हेतु इस पद पर नियुक्त किया.
रतन थियम
• रतन थियम को लेखन और मंचन में प्राचीन भारतीय थिएटर परंपरा के प्रयोग के लिए जाना जाता है.
• रतन थियम को वर्ष 1989 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
• एनएसडी से स्नातक, रतन थियम को निर्देशन के लिए संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 1987 में सम्मानित किया था.
• उनका जन्म 20 जनवरी 1948 को मणिपुर में हुआ था.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama, NSD)
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 1959 में की थी. यह रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सबसे महत्वपूर्ण संस्था है जो दिल्ली में स्थित है. यह संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वशासी संस्थान है. इसे वर्ष 1975 में एक स्वतन्त्र स्कूल का दर्जा दिया गया था परन्तु वर्ष 2005 में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation