ब्रिटेन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस (High Court of Justice) में 10 अक्टूबर 2011 को भारतीय मूल के प्रख्यात अधिवक्ता रबिंदर सिंह को न्यायाधीश नियुक्त किया गया. रबिंदर सिंह ब्रिटेन में पहले ऐसे सिख हैं जिन्हें हाई कोर्ट में न्यायाधीश का पद दिया गया.
47 वर्षीय रबिंदर सिंह की शिक्षा ब्रिस्टल ग्रामर स्कूल और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से हुई. रबिंदर सिंह को न्यायालय में मानवाधिकारों की रक्षा हेतु लड़ाई के लिए जाना जाता है. इराक पर आक्रमण को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन, वर्ष 2007 में भारतीय डॉक्टरों का आव्रजन मामले के लिए उन्हें खास तौर पर जाना जाता है.
रबिंदर सिंह ब्रिटेन में पहले ऐसे सिख हैं जिन्हें हाई कोर्ट में न्यायाधीश का पद दिया गया, परंतु इससे पहले मोटा सिंह ने पहले सिख और पहले एशियाई के रूप में ब्रिटेन के निचली न्यायालय में न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. मोटा सिंह को वर्ष 2010 में नाइट की उपाधि से सम्मानित भी किया गया था.
ज्ञातव्य हो कि हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस को हाई कोर्ट ऑफ इंग्लैण्ड एंड वेल्स (High Court of England and Wales) भी कहा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation