जलयुक्त शिवार अभियान: 2019 तक राज्य को सूखा-मुक्त बनाने के लिए महारष्ट्र का कार्यक्रम
जुलाई 2015 के पहले सप्ताह में 2019 तक महारष्ट्र को सूखा-मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया महारष्ट्र सरकार का जलयुक्त शिवार अभियान चर्चे में रहा. कारण कि राजस्थान राज्य इस कार्यक्रम के पुनरावृति की योजना बना रहा है. कार्यक्रम के विषय में पूर्ण जानकारी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाहों के एक प्रतिनिधिमंडल को महारष्ट्र भेजा जायेगा. इस यात्रा के दौरान जहाँ यह अभियान चल रहा है जैसे लातूर और उस्मानाबाद आदि क्षेत्रों का दौरा ये प्रतिनिधि मंडल करेंगें.
जलयुक्त शिवार अभियान महारष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा मार्च 2015 में प्रारंभ की गयी एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य प्रति वर्ष 5000 गावों को पानी उपलब्ध करना तथा 2019 तक महारष्ट्र को सूखा-मुक्त राज्य बनाना है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षा के जल का संचयन भी किया जएगा जिससे भू-जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation