19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (2013) में सिंगापुर ने महिला और पुरूष एकल वर्ग के खिताब 8 मई 2013 को जीते. 19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम सिंगापुर से 0-3 पराजित हो गई.
नई दिल्ली में खेले गए पहले मैच में सिंगापुर के जियांग झान ने भारत के सौम्यजीत घोष को 13-11, 11-8, 11-3 से, दूसरे मैच में हू ली ने अचंत शरत कमल को 11-4, 11-4, 11-9 से और तीसरे (अंतिम) मैच में लियांग मा ने सनिल शेट्टी को 11-8, 9-11, 8-11, 11-9, 11-7 से पराजित किया.
इसके अलावा महिलाओं के टीम वर्ग का खिताब भी सिंगापुर ने जीता. फाइनल में उसने इंग्लैंड को 3-0 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation