रियर एडमिरल एस वी भोकारे ने 6 अक्टूबर 2015 को पूर्वी बेड़े के कमांडर का पदभार संभाला. नौसेना के पूर्वी बेड़े के फ्लैग आफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल ए बी सिंह, वीएसएम ने रियर एडमिरल एस वी भोकारे, वाईएसएम, एनएमओ को विशाखापत्तनम में नौसेना के पूर्वी बेड़े की कमान सौंपी.
रियर एडमिरल एस वी भोकारे नेवीगेशन तथा एयरक्राफ्ट डायरेक्शन में विशेषज्ञ हैं और वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला तथा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के स्नातक हैं. उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू से हायर कमान कोर्स भी किया है. इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज, केनबरा से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर भी किया है. उन्हें अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए युद्ध सेवा मेडल और नौसेना मेडल मिल चुका है. रियर एडमिरल भोकारे पनडुब्बी में काम करने में विशेषज्ञता रखते हैं और वे सिंधुघोष, सिंधुध्वज, सिंधुशस्त्र, भारतीय नौसेना पोत व्यास और आईएनएस वज्रबाहु की कमान भी संभाल चुके हैं.
विदित हो कि पूर्वी बेड़े में 30 युद्धपोत शामिल हैं जिनमें डिस्ट्रॉयर, स्टेल्थ फ्रीगेट, मिसाइल संबंधी जहाज, नौकाएं और टैंकर शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation