रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ को पात्र संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers) को प्रतिभूतियां जारी कर 2000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी 26 सितंबर 2011 को मिली. पार्श्वनाथ ने बंबई शेयर बाजार को इस संबंध में सूचित कर दिया.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व कंपनी के निदेशक मंडल ने अगस्त 2011 में 12 माह की अवधि के लिए धन जुटाने की योजना के क्रियान्वन को मंजूरी दी थी. 30 जून 2011 की स्थिति के अनुसार, कंपनी पर कुल 1200 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. पार्श्वनाथ कंपनी ने वर्ष 2011 के अंत तक इसे घटाकर 500-700 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation