इजराइल की संसद ने 10 जून 2014 को ‘लिखुद पार्टी’ के वरिष्ठतम सांसद रुवेन रिवलिन को इजराइल का राष्ट्रपति निर्वाचित किया. वे इजराइल के वर्तमान राष्ट्रपति शिमॉन पेरेज की जगह लेंगे. रिवलिन 24 जुलाई 2014 को इजराइल के 10वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
रुवेन रिवलिन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी ‘हत्नुआ पार्टी’ के ‘मायर शीतरित’ को 53 के मुकाबले 63 वोटों से हराया.
विदित हो कि भारत की तरह इजराइल में भी राष्ट्रपति सामान्यतया सांकेतिक राष्ट्राध्यक्ष होता है. वर्तमान में इजराइल की संसद (नेसेट) में कुल 120 सदस्य हैं. रुवेन रिवलिन पूर्व में इजराइल की संसद ‘नेसेट’ के अध्यक्ष रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation