रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित इंडियन ग्रां पी का खिताब 28 अक्टूबर 2012 को जीता. सबास्टियन विटेल ने लगातार दूसरी बार इंडियन ग्रां पी का खिताब जीता है. सबास्टियन विटेल ने क्वालीफाईंग और दो अभ्यास रेसों में भी पहला स्थान प्राप्त किया था और ग्रिड पर पहले स्थान से शुरुआत की. सत्र 2012 में यह सबास्टियन विटेल की लगातार चौथी जीत है.
इस प्रतियोगिता में फेरारी टीम के फर्नांडो अलोंसो दूसरे स्थान पर रहे. रेड बुल टीम के दूसरे चालक मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे. मैक्लॉरेन टीम के चालक लेविस हेमिल्टन चौथे स्थान पर, मैक्लॉरेन टीम के ही जेनसन बटन पांचवें स्थान पर, फिलिप मासा (फेरारी) छठे और लोटल टीम के किमी राइकोनेन सातवें स्थान पर रहे.
सहारा फोर्स इंडिया के चालक निको हल्केनबर्ग को आठवां स्थान मिला. फोर्स इंडिया के एक अन्य चालक डी रिएस्ता को 12वां स्थान मिला, जबकि भारत के एकमात्र चालक हिस्पानिया टीम के नारायण कार्तिकेयन ने 21वां स्थान प्राप्त किया
भारत की ओर से वर्ष 2012 के ओलंपिक में निशानेबाजी का कांस्य जीतने वाले गगन नारंग ने बीआईसी पर चेकर्स फ्लैग लहराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation