रेल विकास निगम लिमिटेड और दिघी पोर्ट लिमिटेड ने 18 अप्रैल 2015 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. समझौते के तहत महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रोहा और दिघी पोर्ट के बीच 34 किमी लम्बे रेल लिंक का निर्माण किया जाएगा.
परियोजना की लागत 723 करोड़ रुपये अनुमानित है. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फाड़नविस की उपस्थिति में मुंबई में किए गए.
दिघी पोर्ट महाराष्ट्र का पहला ग्रीनफील्ड बंदरगाह है. यह बंदरगाह मुंबई से 150 किमी दूर रायगढ़ जिले के राजापुरी क्रीक तट पर स्थित है.
दिघी पोर्ट बालाजी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (बीआईपीएल) द्वारा 50 वर्ष के बूस्ट(बिल्ड, ओन, ऑपरेट, शेयर, ट्रान्सफर) समझौते के तहत विकसित किया जा रहा है.
यह समझौता महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड, महाराष्ट्र सरकार, और बालाजी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (बीआईपीएल) के मध्य हुआ है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation