उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला एवं पूर्व मीडिया एग्जिक्यूटिव्स बी साईकुमार तथा अजय चाको की डिजिटल मीडिया कंपनी एर्री (Arre) ने 22 दिसंबर 2015 को हैदराबाद की वीडियो डिलीवरी कंपनी अपाल्या टेक्नोलॉजीज़ का एक कैश समझौते में अधिग्रहण किया.
इसके साथ ही आईडीजी वेंचर्स, सिस्को, कलारी कैपिटल सहित अपाल्या के मौजूदा इनवेस्टर्स फर्म से बाहर निकल गए हैं. समझौते के तहत अपाल्या के को-फाउंडर्स वामशी रेड्डी और शिवा को एर्री की पैरेंट कंपनी यू-डिजिटल में दो पर्सेंट स्वेट इक्विटी प्राप्त होगी.
एर्री को एक 'ओरिजिनल' डिजिटल कंटेंट कंपनी के तौर पर पेश किया जा रहा है जो वीडियो सीरीज, पॉडकास्ट और डॉक्युमेंट्री जैसी कई फॉर्मेट में कंटेंट प्रस्तुत करेगी.
अपाल्या के एक्विजिशन से एर्री को अपने डिजिटल कंटेंट बिजनेस में प्लेटफॉर्म कैपेबिलिटी को जोड़ने में मदद मिलेगी.
अपाल्या टेक्नोलॉजिज़
• अपाल्या चार देशों में 10 टेलीकॉम कंपनियों के साथ काम करती है. रेवेन्यू के लिहाज से मॉडल ब्रांडेड कंटेंट एंड सॉल्यूशंस, एडवर्टाइजिंग, ट्रांजैक्शंस/सब्सक्रिप्शंस के आधार पर बनाया जाएगा.
• कंपनी 16-30 आयु वर्ग के लोगों को टारगेट करने की योजना बना रही है. पिछले कुछ महीनों में इसने अपने साथ प्रॉडक्शन हाउसेज़, लेखक और स्ट्रिंगर्स को कंटेंट तैयार करने के लिए जोड़ा है.
• अपाल्या का रेवेन्यू 40 करोड़ रुपये का था और यह ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में थी. एर्री की योजना फरवरी 2016 में लॉन्च के समय सात वीडियो कार्यक्रम प्रसारित करने की है. इनमें देश का पहला डिजिटल रियल्टी शो शामिल होगा जो इंटरनेशनल शो री-जेंडर पर आधारित है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation