भारत की नौसेना ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में 30 अप्रैल 2012 को आईएनएस द्वीप-रक्षक नामक नौसैनिक अड्डा का उद्घाटन किया. भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल के एन सुशील ने आईएनएस द्वीप-रक्षक का उद्घाटन किया.
आईएनएस द्वीप-रक्षक भारतीय नौसेना के लिए रणनीतिक रूप से अरब सागर और हिंद महासागर दोनों क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकने में सक्षम होगा. इसके साथ ही लक्षद्वीप के कवरत्ती स्थित यह नौसैनिक अड्डा व्यापारिक जहाजों द्वारा उपयोग किए जा रहे समुद्री मार्गों की भी रक्षा करेगा तथा खुफिया सूचनाएं एकत्र करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation