लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) के दूसरे संस्करण में अभिनव शिव तिवारी की फिल्म ओएएसएस ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 15 सितम्बर 2013 को जीता. फिल्म ओएएसएस मानव तस्करी पर आधारित है.
इसके साथ ही फिल्म ओएएसएस ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार और फिल्म की नायिका दिव्या छेत्री ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता.
फिल्म ओएएसएस
ओएएसएस अभिनव शिव तिवारी की पहली फीचर फिल्म है. यह फिल्म मानव तस्करी पर आधारित है. इस फिल्म में मानव तस्करी के से पीड़ित बच्चों के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में एक लड़की किकू के संघर्ष को दिखाया गया है, की किस तरह किकू संघर्ष कर दिल्ली के वेश्यालयों से घर वापस लौटती है.
लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2013 से संबंधित मुख्य तथ्य
• तीन दिवसीय लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में सेवान सिंग येन को 'केओ : याद' हेतु सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
• इसी फिल्म के लिए मंजू पात्र बोरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
• लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल की अध्यक्ष मशहूर फिल्म निर्माता अपर्णा सेन थीं.
• निर्णायक मंडल में कनाडाई फिल्मकार और दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के सह-संस्थापक टीसी मैकलुहान भी शामिल थे.
• फिल्म महोत्सव में छायाकारी, लघु फिल्म और वृत्तचित्र फिल्म के लिए भी पुरस्कार दिए गए.
• लद्दाख के फिल्मकारों को विशेष श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कार दिए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation