चेन्नई ओपेन 2012 के पुरुष युगल का खिताब भारत के लिएंडर पेस और सर्बिया के जांको टिप्सारेविक की जोड़ी ने 8 जनवरी 2012 को जीता. लिएंडर पेस और जांको टिप्सारेविक की जोड़ी ने इजरायल के एंडी रेम और जोनाथन एलरिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.
लिएंडर पेस और जांको टिप्सारेविक की जोड़ी ने चेन्नई ओपेन 2012 के पुरुष युगल सेमीफाइनल में अमेरिका के स्कॉट लिपस्की और राजीव राम की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को एंडी रेम और जोनाथन एलरिक ने सेमीफाइनल में हरा दिया था.
चेन्नई ओपेन 2012 के पुरुष एकल का खिताब कनाडा के मिलोस राओनिक ने जीता. मिलोस राओनिक ने जांको टिप्सारेविक को तीन घंटे 13 मिनट तक चले खेल में 6-7, 7-6, 7-6 से हराया. ज्ञातव्य हो कि यह चेन्नई ओपेन के इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation