यहां पर विश्व में 2 दिसंबर-8 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
2 December 2013
• जापान और अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान के शोधकर्ताओं ने “स्पाइक” (SPIKE) नामक जीन की खोज की.
• श्रीलंका के गाम्फा शहर में भाषा प्रशिक्षण कार्यशालाओं का गठन किया गया.
• इलेक्ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र (ई-बीआरसी) परियोजना का चयन व्यापार सरलीकरण वर्ग के अंतर्गत वर्ष 2013 के ई एशिया पुरस्कार के लिए किया गया.
3 December 2013
• “अवरोध तोड़ो, दरवाजे खोलो-एक समावेशी समाज और सबके विकास के लिए” विषय के साथ वर्ष 2013 का अंतरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस मनाया गया.
• भारत ने सीरिया में विकास कार्यो के लिए दस लाख डॉलर की सहायता की पेशकश की.
• भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चयन वर्ष 2013 की एलजी आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में किया गया.
• मध्य-पूर्व प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी-मेनोप दुबई में शुरू..
4 December 2013
• भारत-अमेरिका के पुलिस प्रमुखों का सम्मेलन नई दिल्ली में प्रारम्भ.
• सड़क यातायात सुरक्षा पर यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनइसीई) की वार्किंग पार्टी 1 की 67वीं बैठक प्रारम्भ.
5 December 2013
• मध्य-पूर्व प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी मेनोप 2013 संपन्न.
• दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद से संघर्ष के प्रतीक नेल्सन मंडेला का निधन.
• भारत को अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता -2017 की मेजबानी सौंपी गई .
6 December 2013
• विश्व व्यापार संगठन ने इंडोनेशिया के बाली में विभिन्न देशों को खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी बिना किसी दंडात्मक कार्रवाई के उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की.
• भारत सरकार द्वारा दक्षिणी अफ्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. नेल्सन आर मंडेला के सम्मान में पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा.
• बहरीन की राजधानी मनामा में क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन शुरू.
• भारत को 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई.
7 December 2013
• संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने जार्डन को वर्ष 2014-2015 के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य निर्वाचित किया.
• मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक ने मिस अर्थ-2013 का ख़िताब जीत लिया.
• सरकार के गठन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सूडान के उपराष्ट्रपति अली ओस्मान ताहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
• विश्वभर में सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए नागरिक उड्डयन के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया गया.
8 December 2013
• चित्रा मैगीमईराजन ने लातिविया के डोगापिल्स में आयोजित आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.
• थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा का संसद भंग करने और 60दिन के भीतर चुनाव कराने का प्रस्ताव.
यहां पर विश्व में 25 नवम्बर–1 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
2 December 2013
• जापान और अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान के शोधकर्ताओं ने “स्पाइक” (SPIKE) नामक जीन की खोज की.
• श्रीलंका के गाम्फा शहर में भाषा प्रशिक्षण कार्यशालाओं का गठन किया गया.
• इलेक्ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र (ई-बीआरसी) परियोजना का चयन व्यापार सरलीकरण वर्ग के अंतर्गत वर्ष 2013 के ई एशिया पुरस्कार के लिए किया गया.
3 December 2013
• “अवरोध तोड़ो, दरवाजे खोलो-एक समावेशी समाज और सबके विकास के लिए” विषय के साथ वर्ष 2013 का अंतरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस मनाया गया.
• भारत ने सीरिया में विकास कार्यो के लिए दस लाख डॉलर की सहायता की पेशकश की.
• भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चयन वर्ष 2013 की एलजी आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में किया गया.
• मध्य-पूर्व प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी-मेनोप दुबई में शुरू..
4 December 2013
• भारत-अमेरिका के पुलिस प्रमुखों का सम्मेलन नई दिल्ली में प्रारम्भ.
• सड़क यातायात सुरक्षा पर यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनइसीई) की वार्किंग पार्टी 1 की 67वीं बैठक प्रारम्भ.
5 December 2013
• मध्य-पूर्व प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी मेनोप 2013 संपन्न.
• दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद से संघर्ष के प्रतीक नेल्सन मंडेला का निधन.
• भारत को अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता -2017 की मेजबानी सौंपी गई .
6 December 2013
• विश्व व्यापार संगठन ने इंडोनेशिया के बाली में विभिन्न देशों को खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी बिना किसी दंडात्मक कार्रवाई के उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की.
• भारत सरकार द्वारा दक्षिणी अफ्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. नेल्सन आर मंडेला के सम्मान में पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा.
• बहरीन की राजधानी मनामा में क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन शुरू.
• भारत को 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई.
7 December 2013
• संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने जार्डन को वर्ष 2014-2015 के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य निर्वाचित किया.
• मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक ने मिस अर्थ-2013 का ख़िताब जीत लिया.
• सरकार के गठन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सूडान के उपराष्ट्रपति अली ओस्मान ताहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
• विश्वभर में सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए नागरिक उड्डयन के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया गया.
8 December 2013
• चित्रा मैगीमईराजन ने लातिविया के डोगापिल्स में आयोजित आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.
• थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा का संसद भंग करने और 60दिन के भीतर चुनाव कराने का प्रस्ताव.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation