यहां पर विश्व में 04 नवंबर से 10 नवम्बर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
04 नवंबर 2013
• दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान और ऑस्ट्रेलिया के कवीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य मीडिया और संचार के क्षेत्र में शैक्षणिक कार्यक्रम और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता किया गया.
• भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने ट्रारालगन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता.
05 नवंबर 2013
• बांग्लादेश की एक विशेष अदालत ने 05 अक्टूबर 2013 को बांग्लादेश राइफल्स के 152 जवानों को मौत की सजा सुनाई.
• पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की हत्फ-9 (नस्र) मिसाइल का सफल परीक्षण किया
06 नवंबर 2013
• ट्रॉमा केयर सिस्टम को मजबूत करने हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ऑस्ट्रेलिया के अल्फ्रेड हेल्थ एण्ड मोनेश यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया.
• ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मार्क शेवार्जर ने सिडनी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की.
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के सम्मान में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'थैंक यू सचिन' नामक अभियान की शुरूआत की.
07 नवम्बर 2013
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारत को वर्ष 2018 के पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी सौंपी.
08 नवंबर 2013
• भारत और कुवैत ने ऊर्जा तथा सजायाफ्ता लोगों को भेजने सहित पांच समझौतों पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए.
• भारत और जापान ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अंग के रूप में समुद्री क्षेत्र में अपना सहयोग मजबूत करने का फैसला किया.
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने वर्ष 2015 से वर्ष 2018 तक के टूर्नामेंट कार्यक्रम की घोषणा की.
09 नवंबर 2013
• भारत की महिला हॉकी टीम ने तीसरी एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) में रजत पदक जीता.
10 नवम्बर 2013
• मालदीव में सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान स्थगित करने का आदेश दिया.
• भारतीय पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू ने म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप-2013 में स्वर्ण पदक को जीता.
• बांग्लादेश के गोल्फर मोहम्मद सिदिकुर ने नई दिल्ली में आयोजित 50वें इंडियन ओपन का खिताब जीता.
• भारत ने तीसरे एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (2013) में ओमान को 6-1 से हराकर पांचवां स्थान प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation