अर्जेंटीना के प्रो विक्टर योहोई को वर्ष 2011 के सांख्यिंकी का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा 40 वर्षों में सांख्यिकी के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया. यह पुरस्कार आयरलैंड के डबलिन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान की 58वीं विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में 23 अगस्त 2011 को प्रदान किया.
इस द्विवार्षिक पुरस्कार की स्थापना प्रो पीसी महालनोबिस की स्मृंति में वर्ष 2003 में भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान, वुरवर्ग नीदरलैंड के सहयोग से की थी. प्रो पीसी महालनोबिस को भारतीय सांख्यिकी का पिता कहा जाता है. उन्होंने कोलकाता में वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की. यह पुरस्कार विकासशील देशों के उन मान्यताप्राप्त सांख्यिकीविदों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने देश के आधिकारिक आंकड़ों और सांख्यिकीय अनुसंधान में आजीवन योगदान दिया हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation