The actual direct and indirect tax collection has reached 7 lakh 92 thousand crore rupees during the fiscal year 2010-11
वित्त वर्ष 2010-11 में प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर की वसूली संशोधित अनुमानों से अधिक हुई. इसका मुख्य कारण ठोस आर्थिक विकास रहा. वित्त वर्ष 2010-11 में 792000 करोड़ रुपए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के रूप में प्राप्त हुए. इनमें से प्रत्यक्ष कर वसूली 450000 करोड़ और अप्रत्यक्ष कर वसूली 342000 करोड़ रुपए रही. यह वित्त वर्ष 2009-10 के संशोधित अनुमान 780000 करोड रूपए से 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक है.
अधिक कर मिलने से यह पैसा न केवल विकास परियोजनाओं पर खर्च हो सकेगा बल्कि इससे वित्तीय घाटा भी कम होगा.
विदित हो कि वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2010-11 में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर की वसूली 745000करोड रुपए होने का अनुमान लगाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation