वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन तन जुंग दो दिन की भारत यात्रा पर 27 अक्टूबर 2014 को गया (बिहार) पहुंचे. उनके साथ पचास सदस्यों का शिष्टमंडल भी आया. जुंग ने गया के महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन-पूजन किया.
बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन तन जुंग और बिहार के मुख्य़मंत्री जीतन राम मांझी के बीच बौद्ध गया में विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई. वियतनाम के प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हनोई से दिल्ली होते हुए बौद्ध गया के बीच हवाई सेवाएं बहाल की जाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को उन्होंने व्यापारिक शिष्टमंडल के साथ वियतनाम आने का निमंत्रण दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation