विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने जयपुर में विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन करके एक और विश्व कीर्तिमान 18 अगस्त 2013 को बनाया. ज्योति अमगे ने जयपुर में आयोजित समारोह में मुनि तरूण सागर द्वारा लिखित हिन्दी पुस्तक 'कड़वे प्रवचन' जारी की.
इस पुस्तक की लम्बाई 30 फुट और चौड़ाई 24 फुट है. पुस्तक का वजन करीब 2000 किलोग्राम है. समारोह में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. उन्होंने नए रिकॉर्ड के लिए ज्योति अमगे और जैन मुनि तरूण सागर को प्रमाण पत्र भी दिया.
ज्योति अमगे
• महाराष्ट्र के नागपुर की ज्योति अमगे विश्व की सबसे नाटी जीवित महिला हैं.
• गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने ज्योति अमगे को 16 दिसंबर 2011 को आधिकारिक रूप से विश्व की सबसे नाटी महिला घोषित किया था.
• ज्योति अगमे ने अमेरिका की ब्रिजेट जार्डन (69 सेंटीमीटर) का वर्ष 2011 के प्रारंभ में बने रिकार्ड को तोड़ा था.
• ज्योति अमगे की लंबाई मात्र 61.95 सेंटीमीटर है. ज्योति अमगे, अकोंड्रोप्लासिया की शिकार है, जिसके कारण उसका कद नहीं बढ़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation