विश्व चैंपियन फॉर्मूला वन रेड बुल ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल ने 25 सितंबर 2011 को सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2011 जीता. सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2011 की फॉर्मूला वन रेस में दूसरे स्थान पर फॉर्मूला वन रेसिंग टीम मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेंसन बटन रहे. जबकि फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ही ड्राइवर मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे.
फॉर्मूला वन रेसिंग टीम फेरारी के फर्नांडो अलोंसो को चौथा स्थान मिला. फॉर्मूला वन रेसिंग टीम मैक्लारेन के लुइस हेमिल्टन पांचवे और भारत की फॉर्मूला वन रेसिंग टीम फोर्स इंडिया के ब्रिटिश ड्राइवर पॉल डि रेस्टा छठे स्थान पर रहे.
फोर्स इंडिया ने 12 अंक से सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया. पॉल डि रेस्टा सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2011 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे जबकि एड्रियन सुतिल आठवें स्थान पर रहे. इससे फोर्स इंडिया ने फॉर्मूला वन सत्र 2011 में 12 अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया.
ज्ञातव्य हो कि जर्मनी के फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल ने फॉर्मूला वन सत्र 2011 में सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2011 जीतकर अपनी नौवीं जीत दर्ज की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation