19 अगस्त: विश्व फोटोग्राफी दिवस
विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2013 को विश्वभर में मनाया गया. विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है.
विश्व फोटोग्राफी दिवस
सर्वप्रथम वर्ष 1839 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेकस तथा मेंडे डाग्युरे ने फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था. ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोट ने नेगेटिव-पॉजीटिव प्रोसेस ढूँढ लिया था. वर्ष 1834 में टेल बॉट ने लाइट सेंसेटिव पेपर का आविष्कार किया जिससे खींचे चित्र को स्थायी रूप में रखने की सुविधा प्राप्त हुई. फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो ने 7 जनवरी 1839 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस हेतु एक रिपोर्ट तैयार की थी. फ्रांस सरकार ने यह प्रोसेस रिपोर्ट खरीदकर उसे आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को फ्री घोषित किया. यही कारण है कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation