विश्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की दर के वर्ष 2013-14 के दौरान 4.7 प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान लगाया. विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डेनिस मेदवेदव ने 16 अक्टूबर 2013 को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित आकड़े दिये.
इससे पहले विश्व बैंक ने अप्रैल 2013 माह में जारी अपनी रिपोर्ट में वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान भारत के आर्थिक विकास की दर के 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.
डेनिस मेदवेदव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन के कारण समूचे वर्ष की विकास दर पर असर पड़ा. इसके अतिरिक्त दूसरी तिमाही के पहले दो माह के दौरान भी भारत में व्यावसायिक परिदृश्य काफी नकारात्मक रहा जिसके कारण विकास दर पर प्रतिकूल असर संभावित है.
विश्व बैंक के अर्थशास्त्री की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में मुद्रास्फिति तथा वित्तीय घाटे पर नियंत्रण हेतु किये गये उपायों के कारण ब्याज दरें काफी उच्च रहीं जिसका सीधा असर आर्थिक विकास पर पड़ेगा.
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से 12 अक्टूबर 2013 को जारी आकड़ों में वर्ष 2013-14 हेतु भारत की आर्थिक विकास की दर के 4.25 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईसी) ने भी अपनी इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में वर्तमान वित्त वर्ष हेतु भारत की विकास दर के 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था, जो कि परिषद के पूर्व अनुमान 6.4 प्रतिशत से काफी कम है.
पीएमईसी तथा विश्व बैंक के अनुमानों की तुलना
| अर्थव्यवस्था के घटक | पीएमईसी के अनुमान | विश्व बैंक के अनुमान |
| सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास | 5.3 | 4.7 |
| कृषि विकास | 4.8 | 3.4 |
| औद्योगिक विकास | 2.7 | 1.0 |
| सेवाओं का विकास | 6.6 | 5.3 |
| थोक महंगाई | 5-5.5 | 5.3 |
| निवेश दर (जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) | 30 | 29.6 |
| चालू खाते का घाटा | 3.8 | 4.1 |
| विदेशी निवेश (अरब डॉलर) | 24.4 | 41.6 |
स्रोत : विश्व बैंक तथा पीएईसी
विश्लेषण
उपरोक्त संस्थाओं के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर से संबंधित अनुमान देश की मौजूदा व्यापारिक तथा कारोबारी माहौल को प्रदर्शित करते हैं तथा पिछली दो तिमाहियों के दौरान सभी क्षेत्रों के प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि विश्व बैंक या आईएमएफ के अनुमान यर्थार्थ बने रहते हैं तो यह भारत की विकास दर के पिछले 11 वर्षों का सबसे न्यूनतम स्तर होगा, क्योंकि वर्ष 2002-03 के दौरान भारच की विकास दर 4 प्रतिशत थी.
विश्व बैंक
विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट संस्थाओं में से एक है जो कि सदस्य देशों के आर्थिक विकास तथा पुनर्निर्माण में सहायता देती है. विश्व बैंक समूह पांच अंतर राष्ट्रीय संगठनों का ऐसा समूह है जो कि विभिन्न देशों को वित्तीय परामर्श तथा वित्त मुहैया कराता है. विश्व बैंक समूह का मुख्यालय अमेरिका का वाशिंगटन में हैं. विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष जिम याँग किम हैं. विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में हुई थी. विश्व बैंक की दो संस्थायें हैं – इंटरनेशनल बैंक फॉर रीकॉन्सट्रक्शन एण्ड डेवेलपमेंट (आईबीआरडी) तथा इंटरनेशनल डेवेलपमेंट एशोसिएशन (आईडीए). आईबीआरडी में कुल 188 सदस्य देश हैं जबकि आईडीए में 172 सदस्य देश हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation