14 जून: विश्व रक्त दाता दिवस
विश्वभर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2013 का विषय है- रक्तदान करो, जीवन का उपहार दो. प्रत्येक वर्ष 14 जून के दिन उन रक्तदाताओं का धन्यवाद किया जाता है जो दूसरों की रक्षा के लिए स्वेच्छा से निशुल्क रक्तदान करते हैं.
जीवन रक्षा में रक्त की आवश्यकता प्रतिवर्ष बढ़ रही है. बहुत से देशों में सुरक्षित रक्त की आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण समय पर मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता. रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुरक्षित करने के लिए यह जरूरी है कि लोग बिना किसी स्वार्थ के सुरक्षित रक्तदान के लिए आगे आएं. ऐसे रक्तदाताओं के रक्त वैसे लोगों की तुलना में काफी सुरक्षित होते हैं जो पैसे के लिए रक्तदान करते हैं. रक्तदान से न केवल प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इससे बेहतर जीवन भी प्राप्त होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation