2 फरवरी : वर्ल्ड वेटलैंड्स डे
विश्वस्तर पर 2 फरवरी 2016 को ‘वर्ल्ड वेटलैंड्स डे’ मनाया गया. इस वर्ष इस दिवस का विषय “वेटलैंड फॉर आवर फ्यूचर: सस्टेनेबल लिव्लीहूड्स” निर्धारित किया गया है.
यह विषय भविष्य में मानवता के अस्तित्व के लिए वेटलैंड्स के महत्व को देखते हुए निर्धारित किया गया है.
मछली पकड़ने, धान की खेती, पर्यटन और जल प्रावधान जैसी गतिविधियों में वेटलैंड्स का बहुत महत्व है.
वेटलैंड्स डे के बारे में
• वर्ष 1971 में 2 फरवरी को केस्पियन सागर के तट पर रामसर में वेटलैंड कन्वेंशन को अपनाया गया था.
• रामसर सचिवालय विश्वस्तर पर वेटलैंड्स के पार्टी लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation