केंद्रीय संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने केरल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को 'विजि़ट केरल 2015' अभियान की शुरुआत की.
अभियान आयुर्वेद, जिम्मेदार पर्यटन और मसाले मार्ग सहित राज्य के पर्यटन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केरल सरकार की एक पहल है.
अभियान के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का आयोजन किया जाएगा.
‘विज़िट केरला 2015’
•अभियान का लक्ष्य 2014 के 1.26 पर्यटकों की तुलना में 2015 में पर्यटकों की संख्या 1.37 करोड़ करना है.
•अप्रैल 2015 से मार्च 2016 की अवधि को केरल वर्ष के रूप में घोषित किया गया है.
•केरल पर्यटन का दूसरा चरण चुनिंदा राष्ट्रों में शुरू किया जाएगा.
•केरल राज्य का दौरा करने के लिए 2015 को सबसे अच्छा समय घोषित करने के लिए सोशल मीडिया और ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा.
•केरल राज्य के विशेष व्यंजनों के प्रचार के लिए नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में ‘फ़ूड फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा.
•केरल स्मृति चिन्ह की एक नया सेट तैयार किया जाएगा जिसे कुटुम्बश्री इकाइयों के समर्थन से यात्रियों को बेचा जाएगा.
केरल राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार राज्य ने 6399 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ 24,885 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation