वेदांत समूह ने अपना नया प्रतीक चिह्न (लोगो) 4 मई 2015 को जारी किया. यह लोगो 'सेसा स्टरलाइट लिमिटेड' का नाम बदलकर 'वेदांत लिमिटेड' होने के बाद जारी किया गया.
यह लोगो वेदांत समूह की उस कटिबद्धता को नए सिरे से परिभाषित करेगा जो स्टेकहोल्डरों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के जरिए नवाचार करते हुए कम प्रचालन लागत पर विकास पथ पर अग्रसर रहने में विश्वास रखता है. यह लोगो समूह की विभिन्न कंपनियों और आंतरिक स्टेकहोल्डरों के एकजुट रचनात्मक प्रयास का परिणाम है.
वेदांत समूह के सीईओ टॉम एल्बनीज के अनुसार यह प्रतीक चिह्न (लोगो) घरेलू और वैश्विक शेयर धारकों के लिए अधिक से अधिक मूल्य निर्माण के प्रति वैविध्यीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत समूह की अचल कटिबद्धता का द्योतक है.
लोगो वेदांत समूह के विशिष्ट गुणों व्यावसायिकता, निरंतरता तथा नैतिकता व अखंडता को नागरिकों तथा धरती की समृद्धि के प्रतीक के तौर स्थापित करता है. इसका प्रयोग वेदांत समूह की दुनियाभर में स्थित सभी कंपनियों और प्रभागों द्वारा उनके अपने प्रतीक चिह्नों के साथ किया जाएगा.
विदित हो कि वेदांत समूह भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की मातृ कंपनी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation