वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं और ब्लैक होल्स का अब तक का सबसे बड़ा 3 डी मानचित्र तैयार किया. इस मानचित्र को स्लोन डिजिटल स्काई सर्वे-3 द्वारा 9 अगस्त 2012 को जारी किया गया. मानचित्र में लाखों आकाशगंगाओं की स्थिति और दूरी को दर्शाया गया. यह मानचित्र वर्ष 2008 से 2014 तक के सर्वे के पहले 2 वर्षों (2008 से 2010) में मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया. इसमें करीब 20 करोड़ आकाशगंगाओं के चित्र और 13 लाख 50 हजार आकाशगंगाओं के स्पेक्ट्रम हैं.
मानचित्र का उद्देश्य
इस मानचित्र का उद्देश्य वैज्ञानिकों द्वारा 6 अरब वर्ष पूर्व तक के ब्रह्मांड को समझना और ब्रह्मांड में मौजूद डार्क मैटर का सही-सही आंकलन करना है.
डार्क मैटर
डार्क मैटर वह पदार्थ है जिसे हम देख नहीं सकते क्योंकि यह न तो प्रकाश अवशोषित करता है और न ही उसका उत्सर्जन करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation