वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (Standard & Poor's, एसएंडपी) के अध्यक्ष देवेन शर्मा ने एजेंसी के अध्यक्ष पद से 23 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया. सिटी बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डगलस पीटरसन 12 सितंबर 2011 को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स का अध्यक्ष पद ग्रहण करना है.
एसएंडपी की मूल कंपनी मैकग्रा हिल ने निर्णय लिया कि 55 वर्षीय देवेन शर्मा विशेष कार्य के तहत वर्ष 2011 के अंत तक कंपनी के रणनीतिक पोर्टफोलियो की समीक्षा पर काम करेंगे और उसके बाद कंपनी छोड़ेंगे.
देवेन शर्मा वर्ष 2006 में बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष (निवेश सेवा और वैश्विक बिक्री) एसएंडपी से जुड़े थे. वर्ष 2007 में वह क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (Standard & Poor's, एसएंडपी) के अध्यक्ष बने थे.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय मूल के देवेन शर्मा की अध्यक्षता में वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (Standard & Poor's, एसएंडपी) ने अमेरिका की रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस कर दिया था.
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा वर्ष 2008 की मंदी के दौरान एसएंडपी द्वारा मॉर्गेज सिक्योरिटीज को ज्यादा रेटिंग दिए जाने की जांच किया जा रहा है. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार ज्यादा रेटिंग के नतीजे के रूप में ही मंदी आई थी.
भारतीय मूल के देवेन शर्मा की स्कूली शिक्षा झारखंड के धनबाद जिले में हुई है. जबकि झारखंड स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी मेसरा, रांची) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और विसकोन्सिन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की. जबकि ओहायो स्टेट यूनियर्सिटी से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation