यूनाइटेड किंग्डम के नियोजन विद्वान और प्रोफेसर सर पीटर हॉल का लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल में 30 जुलाई 2014 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
सर पीटर जेफरी हॉल से संबंधित मुख्य तथ्य
• सर पीटर जेफरी हॉल का जन्म उत्तरी लंदन के हैम्पस्टीड में 19 मार्च 1932 को हुआ था.
• वर्ष 1968 में उन्हें यूनाइटेड किंग्डम के बर्कशायर में यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में भूगोल का प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था.
• 1980 के दशक से उन्होंने ने एक साथ दो विश्वविद्यालयों– यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, बर्कशायर औऱ यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले, में काम किया.
•उन्होंने वर्ष 1989 में यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग और वर्ष 1992 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया छोड़ दी.
• इसके बाद, वे अपनी मृत्यु तक यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के बर्टलेट्ट स्कूल में प्लानिंग एंड री-जनरेशन के प्रोफेसर रहे.
सर पीटर जेफरी हॉल्स के योगदान
प्रोफेसर पीटर हॉल को कर और नियमों में कटौती कर, जिसकी वजह से व्यापार करना मुश्किल होता है, गरीब शहरों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एंटरप्राइज जोन की अवधारणा विकसित लिए जाने जाते हैं. एंटरप्राइज जोन की उनकी योजना ने 1980 दशक में कैनरी ह्वार्फ और अन्य शहरी केंद्रों को बदल कर रख दिया.
माइकल हेसेलटाइन के लिए विशेष सलाहकार के तौर पर काम करते हुए उन्होंने लंदन को थेम्स नदी के साथ पूर्वी दिशा में विस्तार करने का आइडिया दिया जिसे आज थेम्स गेटवे कहते हैं.
उन्होंने छोटे पैमाने के कृषि भूमि के मध्य में बागीचे वाले शहरों ( गार्डन सीटिज ) को बनाने और रेल सेवाओं के विस्तार का समर्थन किया था. उन्होंने यूनाइटेड किंग्डम के हिथ्रो हवाइअड्डे को टेम्स के मुहाने (टेम्स एस्चुएरी) पर नया हवाइअड्डा बनाकर उससे प्रतिस्थापित करने का भी सुझाव दिया था.
सर पीटर जेफरी हॉल्स के प्रकाशन
विश्व के शहर योजनाकार और भूगोलशास्त्री सर पीटर जेफरी हॉल ने पचास से अधिक किताबें और करीब 2000 लेख एवं निबंध लिखे हैं. उनकी आखिरी किताब "गुड सीटिज, बेटर लाइव्स (2013)" में यह सवाल उठाया गया है कि आखिर क्यों ब्रिटेन अपने यूरोपीय पड़ोसियों की तरह खुशहाल और संपन्न शहरों को बनाने में विफल रहा है.
उनके कुछ प्रसिद्ध कार्य
• वर्ष 1980 में– ग्रेट प्लानिंग डिजास्टर्स
• वर्ष 1998 में– सीटिज इन सिविलाइजेशनः क्लचर, टेक्नोलॉजी एंड अरबन ऑर्डर
• वर्ष 2007 में– लंदन वॉयसेस, लंदन लाइव्सः टेल्स फ्रॉम ए वर्किंग कैपिटल
सम्मान और पुरस्कार
सर पीटर जेफरी हॉल ब्रिटिश अकादमी के सदस्य थे. वर्ष 1998 में, उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्हें कई पुरस्कार और सम्मानों से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2001 में वॉट्रिन लूंद इंटरनेशनल जियोग्राफी प्राइज
• वर्ष 2003 में रॉयल टाउन प्लानिंग इंस्टीट्यूट का स्वर्ण पदक
• वर्ष 2003 में रॉयल जियोग्राफिकल सोसायटी का संस्थापक पदक.
• वर्ष 2003 में महारानी ने उन्हें "पायनियर इन द लाइफ ऑफ द नेशन" के रूप में नामित किया था.
• वर्ष 2005 में उन्हें ' सोशल एंड कल्चरल हिस्ट्री ऑफ सिटीज सिंस द बिगनिंग ऑफ द 16 सेंचुरी' के लिए बलजान पुरस्कार.
• वर्ष 2008 में क्षेत्रीय अध्ययन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए रीजनल स्टडीड प्राइज.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation