केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने 5 फरवरी 2016 को रोजगार और करियर संबंधी गतिविधियों से जुड़े संगठनों के साथ समझौता किया. यह समझौता राष्ट्रीय करिअर सेवा (एनसीएस) परियोजना की क्षमता के दोहन के लिए किया गया.
- उबेर, क्विकर, मॉन्सटर, टेक महिन्द्रा, बाबाजॉब्स, इंडिया स्टाफिंग फेडरेशन, बज्जमैटिक वेंचर्स और गोल्डफिश के साथ किया गया यह समझौता परियोजना के कार्यक्षेत्र और उसकी श्रेणी को बढ़ाने में मदद करेगा.
- यह भागीदारी पारदर्शी और विश्वसनीय मंच भी प्रदान करेगी और नौकरी की तलाश करने वाले कर्मचारियों को संभावित धोखाधड़ी से भी बचाएगी.
राष्ट्रीय करियर सेवा प्रोजेक्ट-
- राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पहल की शुरुआत लोगों को रोजगार सेवाएं मुहैया कराने के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आधारित मंच के तौर पर 2015 में की गई थी.
- एनसीएस का उद्देश्य उद्योग की मांग के साथ नौकरी हेतु युवाओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना और अग्रणी संगठनों के साथ भागीदारी के लिए नीति तैयार करना है.
- 20 जुलाई 2015 को केंद्र सरकार ने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सभी रोजगार एक्सचेंजों के आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय करियर काउंसलिंग पोर्टल का शुभारंभ किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation