तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के श्रीकोंडा मधुसूदन चारी 10 जून 2014 को तेलंगाना विधान सभा के पहले स्पीकर नियुक्त हुए. चारी ने वारंगल जिले के भुपलपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता.
राज्य विधान सभा का स्पीकर लोकसभा के स्पीकर के समान होता है और राज्य विधानसभा में स्पीकर की वही भूमिका होती है जो लोकसभा में होती है.
श्रीकोंडा मधुसूदन चारी
• श्रीकोंडा का जन्म वारंगल के परकल मंडल के नारसाकापल्ली गांव में हुआ था.
• वह ककाटिया विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर है.
• वह वर्ष 1994 में तेदेपा के टिकट पर संयुक्त आंध्र प्रदेश के श्यामापेट विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक के लिए चुने गए थे.
• वह टीआरएस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और अक्टूबर 2001 में महासचिव बनाये गए.
• उन्होंने टीआरएस पार्टी प्रवक्ता के रूप में भी काम किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation