श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए. 26 दिसंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना पहला रन बनाते ही महेला जयवर्द्धने ने यह उपलब्धि हासिल की.
महेला जयवर्द्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर बनाया. टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले महेला जयवर्द्धने प्रथम श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं.
महेला जयवर्द्धने ने भारत के खिलाफ अगस्त 1997 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. महेला जयवर्द्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन अपने करियर के 127वां टेस्ट मैच में बनाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने ने चार देशों भारत (1822), इंग्लैंड (1684), दक्षिण अफ्रीका (1517) और पाकिस्तान (1217) के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के मामले में भारत के सुनील गावस्कर प्रथम बल्लेबाज थे. टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं - सचिन तेंदुलकर (15183), राहुल द्रविड़ (13094), रिकी पोंटिंग (12718), जैक्स कैलिस (12036), ब्रायन लारा (11953), एलन बोर्डर (11174), स्टीव वा (10927) और सुनील गावस्कर (10122).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation