संयुक्त अरब अमीरात के निशानेबाज जुमा अलमकतून ने दूसरी एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता की डबल ट्रैप स्पर्धा में 186 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक 1 दिसंबर 2012 को जीता.
इसके साथ ही भारत के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (136 और 47) ने कुल 183 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
जुमा अलमकतून ने क्वालीफाइंग में 139 और फाइनल राउंड में 47 का स्कोर किया. इस प्रतियोगिता मैं कुवैत के अलदीहानी ने 184 के स्कोर (136 और 48) के साथ रजत पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation