संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस घाली का 16 फरवरी 2016 को काहिरा में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे.
बुतरस बुतरस घाली अफ्रीकी महाद्वीप से संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने वाले पहले व्यक्ति थे.
बुतरस बुतरस घाली
• उनका जन्म 14 नवम्बर 1922 को मिस्र स्थित काहिरा में हुआ था.
• उन्होने 1946 में काहिरा विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात पेरिस विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय लॉ में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. साथ ही उन्होने 1949 में अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर आधारित डिप्लोमा किया.
• 1979 में वे काहिरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर आधारित विषय पढ़ाने हेतु प्राध्यापक नियुक्त हुये, जहां वे 1999 तक कार्यरत रहे.
• 1974 से 1977 तक वे अरब सोशलिस्ट संघ के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे. 1977 से 1991 तक वे मिस्त्र के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत रहे.
• वे 1992 से 1996 तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद पर रहे. वे संयुक्त राष्ट्र के छठे महासचिव थे.
• घाली ने दूसरी बार महासचिव पद के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन अमेरिका ने उनके नाम पर वीटो लगा दिया था. उनके स्थान पर कोफी अन्नान को नियुक्त किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation