संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों के लिए सैन्य सलाहकार के रुप में पाकिस्तान की सेना में लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद (Lieutenant General Maqsood Ahmed) को चुना गया. मकसूद की नियुक्ति की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने बान की मून ने 26 अगस्त 2013 को की.
मकसूद अहमद संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों के लिए सैन्य सलाहकार के रुप में कार्यरत सेनेगल के लेफ्टिनेंट जनरल बाबाकर गये (Lieutenant General Babacar Gaye) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 8 जुलाई 2013 को समाप्त हो गया था.
लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद
• मकसूद अहमद ने पाकिस्तान की सेना में कोर कमांडर के रूप में हाल ही अपना कार्यकाल पूरा किया.
• इस पद पर उनकी नियुक्ति फरवरी 2013 में की गयी थी.
• वे मौरी (2008-10) में 12वीं पैदल सेना के कमांडर के रुप में कार्य कर चुके हैं.
• 2005-06 के दौरान वे कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र में संयुक्त राष्ट्र संगठन मिशन के लिए टूअर-ऑफ-ड्यूटी रहे.
• वे 1957 में पैदा हुए तथा इस्लामाबाद के कायदे-आजम विश्वविद्यालय से स्नातक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation