संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण अभियानों हेतु सैन्य सलाहकार पाकिस्तान के ले. ज. मकसूद अहमद को चुना गया

Aug 31, 2013, 17:35 IST

संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों के लिए सैन्य सलाहकार के रुप में पाकिस्तान की सेना में लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद को चुना गया.

संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों के लिए सैन्य सलाहकार के रुप में पाकिस्तान की सेना में लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद (Lieutenant General Maqsood Ahmed) को चुना गया. मकसूद की नियुक्ति की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने बान की मून ने 26 अगस्त 2013 को की.

मकसूद अहमद संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों के लिए सैन्य सलाहकार के रुप में कार्यरत सेनेगल के लेफ्टिनेंट जनरल बाबाकर गये (Lieutenant General Babacar Gaye) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 8 जुलाई 2013 को समाप्त हो गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद

•    मकसूद अहमद ने पाकिस्तान की सेना में कोर कमांडर के रूप में हाल ही अपना कार्यकाल पूरा किया.
•    इस पद पर उनकी नियुक्ति फरवरी 2013 में की गयी थी.
•    वे मौरी (2008-10) में 12वीं पैदल सेना के कमांडर के रुप में कार्य कर चुके हैं.
•    2005-06 के दौरान वे कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र में संयुक्त राष्ट्र संगठन मिशन के लिए टूअर-ऑफ-ड्यूटी रहे.
•    वे 1957 में पैदा हुए तथा इस्लामाबाद के कायदे-आजम विश्वविद्यालय से स्नातक हैं.

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News