मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने सत्यानंद मिश्रा को एमसीएक्स बोर्ड का अध्यक्ष 27 नवम्बर 2013 को नियुक्त किया. सत्यानंद मिश्रा ने एमसीएक्स बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में वेंकट चारी का स्थान लिया.
इसके साथ ही बाजार नियामक प्राधिकारी, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने भी एमसीएक्स के बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक के रूप में सत्यानंद मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल 31 मार्च 2016 तक होना है.
सत्यानंद मिश्रा से संबंधित मुख्य तथ्य
सत्यानंद मिश्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वर्ष 1973 बैच) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और वह दिसम्बर 2010 से सितम्बर 2013 तक मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त रहे. वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव के पद पर भी नियुक्त रहे थे.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स), भारत का पहला सूचीबद्ध एक्सचेंज है जिसके पास ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा है. यह समाशोधन और कमोडिटी वायदा सौदों के निपटान और जोखिम प्रबंधन के लिए एक मंच प्रदान करते है. एमसीएक्स, भारत के नए शेयर बाजार, प्रतिभूति की धारा 4 के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है. भारत के कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एमसीएक्स-एसएक्स को एक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में अधिनियम की धारा 2 (39), 19 के तहत मान्यता 21 दिसम्बर 2013 को दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation